उत्तर भारत समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. बिहार, यूपी, मध्य प्रदेश और गुजरात समेत कई राज्य बाढ़ से तबाही झेल रहे हैं. वहीं, मुसलाधार बारिश, टूटते पहाड़ और भूस्खलन ने पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों की नींद उड़ा रखी है. इस बीच मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक हिमाचल, उत्तराखंड, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, गोवा, कर्नाटक और तमिलनाडु समेत कई राज्यों में शुक्रवार और शनिवार को भारी बारिश परेशानी का सबब बन सकती है. मौसम से जुड़े अपडेट जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.
राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी हिस्सों में मानसून की सक्रियता के कारण हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई. विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान अजमेर, दौसा, झुंझुनूं, में कहीं कहीं पर मेघगर्जन/वज्रपात और अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तोड़गढ़, जयपुर , राजसमंद, सीकर, सवाईमाधोपुर, टोंक जिलों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना जताई है.
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में गुरुवार को तेज हवाओं के साथ भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया. रात भर हुई बारिश से लोगों की आवाजाही प्रभावित किया और तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली. वहीं ब्यास नदी और उसकी सहायक नदियों के जल स्तर में वृद्धि हुई. जलस्तर वृद्धि को देखते हुए लोगों को नदी के पास नहीं जाने की सलाह दी गई है.
अधिकारियों ने कहा कि करीब एक दर्जन सड़कों पर यातायात बाधित हो गया है. इस साल मानसून एक जून से दो सितंबर तक जिले में 892 मिमी बारिश हुई, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 953.5 मिमी बारिश हुई थी.
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के बिंदकी क्षेत्र में भारी बारिश के बीच एक कच्चा मकान ढहने से मलबे में दबकर एक महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई. धनवा खेड़ा गांव में बुधवार शाम तेज बारिश के बीच मजदूर राहुल सोनकर का कच्चा मकान ढह गया, जिसके मलबे में दबकर उसकी पत्नी सरिता (27) और बेटी सुहानी (पांच) की मौत हो गई.
इस हादसे में राहुल का तीन साल का बेटा आयुष और नौ माह की बच्ची छोटी घायल हो गई है, जिनका इलाज जिले की सरकारी अस्पताल में चल रहा है. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर घटना की सूचना जिले के राजस्व अधिकारियों को दे दी गई है, ताकि पीड़ित परिवार को सरकारी आर्थिक मदद मिल सके.
देहरादून में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने गुरुवार को अगले 24 घंटों में देहरादून में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. दोपहर यहां जारी अपने पूर्वानुमान में मौसम विभाग ने कहा है कि शुक्रवार शाम/रात तक देहरादून शहर में भारी बारिश और गरज के साथ तेज बौछारें पड़ने की संभावना है.
मौसम विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि इससे शहर के निचले इलाकों, गलियों और सड़कों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है और नालियों में उफान आ सकता है. इसके मद्देनजर निचले इलाकों तथा नदी नालों के पास रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.