48 घंटे में हो जाती है मौत, अफ्रीका में फैली खतरनाक बीमारी,

 

48 घंटे में हो जाती है मौत, अफ्रीका में फैली खतरनाक बीमारी,

नहीं हो पा रही पहचान, चमगादड़ खाना बना मौत का कारण

 

अफ्रीका के कांगों में एक बीमारी से 50 से अधिक मरीजों की मौत हो गई है. चिंता की बात यह है कि लक्षण दिखने के 48 घंटे के भीतर इस बीमारी में मौत हो रही है. बीमारी की पहचान तो नहीं हो पाई है लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन की जांच में पता चला है कि इससे संक्रमित कुछ लोगों ने चमगादड़ खाया था और उसके बाद बुखार आने से मौत हो गई. अफ्रीका के अलग- अलग इलाकों में इस बीमारी के कुल 419 मामले आ चुके हैं और 53 मौतें हो गई हैं, लेकिन बीमारी क्या है इसकी पहचान अभी तक भी नहीं हो पाई है▪️

Shares