300 फीट गहरी कोयला खदान में भरा पानी, 9 मजदूर फंसे, रेस्क्यू ऑपरेशन में NDRF SDRF के साथ उतरी सेना की टीम
असम के दीमा हसाओ जिले में एक बड़ी दुर्घटना हो गई है. यहां 300 फीट गहरी कोयला खदान में पानी घुसने के बाद 9 मजदूर फंस गए हैं. मेघालय की सीमा के पास स्थित यह अवैध खदान उमरंगसो शहर में है. मजदूरों को बचाने के लिए बड़े स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन लॉन्च कर दिया गया है. लेकिन बताया जा रहा है कि खदान ‘चूहे के बिल’ के जैसी होने के कारण बचाव कार्य में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. सूत्रों के मुताबिक खदान में करीब 100 फीट तक पानी भर गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए भारतीय सेना, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की विशेष टीमें लगाई गई हैं. सभी दल मिलकर एक संयुक्त ऑपरेशन चला रहे हैं. लेकिन काफी ऊंचाई तक पानी भर जाने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है▪️