24 घंटे में 1 लाख 84 हजार से ज्यादा नये मामले, हजार से ज्यादा की मौत

 

देश में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है और इसके संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। पिछले 24 घंटे में देश में 1 लाख 84 हजार से ज्यादा संक्रमण के नये मामले सामने आये हैं, और 1 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गयी है। ये देश में किसी एक दिन में ये अबतक के सबसे ज्यादा मामले हैं। नये आंकड़ों के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 38 लाख 73 हजार 825 हो गयी है वहीं कोरोना की वजह से अबतक 1 लाख 72 हजार 085 लोगों की मौत हो चुकी है। जिन राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले ज्यादा आये हैं, उनमें महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, यूपी, मध्य प्रदेश और दिल्ली टॉप पर हैं।

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,84,372 नए मामले आए और 1,027 नई मौतें दर्ज की गई। अगर पिछले छह महीनों के आंकड़े पर नजर डालें तो अबतक जान गंवाने वालों का यह बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले 17 अक्तूबर 2020 को सबसे ज्यादा 1,032 लोगों की मौत हुई थी। इस वक्त देश में कोरोना मृत्यु दर 1.25 प्रतिशत है।

फिलहाल देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 13,65,704 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,23,36,036 है। उधर देश में वैक्सीनेशन का काम भी जारी है। संक्रमण से बचाव के लिए देश के अधिकांश राज्यों में तमाम पाबंदियां लगाई गई हैं और सख्ती भी बरती जा रही है।

महाराष्ट्र

देश में सबसे ज्यादा गंभीर स्थिति महाराष्ट्र की है। लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं पिछले 24 घंटों के दौरान 60 हजार से अधिक मामले सामने आये हैं 281 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या में 28,296 की और वृद्धि हुई, जिसके बाद मंगलवार को इनकी संख्या बढ़कर 5,93,042 तक पहुंच गयी। यह पूरे देश में सबसे ज्यादा है।

Related

Shares