24 घंटे में देशभर में कोरोनावायरस के 1409 नए मामले सामने आए

 

78 जिलों में 14 दिन से एक भी नया केस नहीं आया

अब तक देशभर में 21 हजार 393 कोरोना मरीज

देशभर में अब तक 681 लोगों की मौतें

16415 कोरोना के एक्टिव केस

देशभर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 21 हजार पार

अब तक 681 मौतें

नई दिल्ली। देशभर में जानलेवा हो चुके कोरोनावायरस से हिंदुस्तान की जंग जारी है 40 दिन का लॉक डाउन भी जारी है। कोरोना वारियर्स दिन रात किलर कोरोना से आर‑पार की जंग लड़ रहे हैं। हिंदुस्तानी भी घरों में कैद हैं फिर भी देशभर में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या तेजी के साथ बढ़ती ही जा रही है। देशभर में अब तक कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 21 हजार को पार कर गई है। अब तक देश में 21 हजार 393 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं जिनमें से 16454 एक्टिव केस हैं जबकि अब तक देशभर में 4258 कोरोना के मरीज ठीक भी हो चुके हैं। वहीं देशभर में अब तक कोरोना वायरस से 681 लोगों की मौतें होने से हालात चिंताजनक हो गए हैं। गौरतलब है कि देशभर में महाराष्ट्र कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र में ही है और सर्वाधिक मौतें भी इसी राज्य में हुई है। मरीजों के मामलों में राजधानी दिल्ली दूसरे नंबर पर है। इधर मध्यप्रदेश में भी कोरोनावायरस संक्रमित के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। सबसे अधिक चौंकाने वाली बात यह है कि देश भर में जितने भी कोराना मरीज हैं उनमें से 70% मरीज सिर्फ 7 राज्यों के ही हैं।

Shares