22 किलो मादक पदार्थ गांजा व स्कॉर्पियो सहित फरार आरोपी थाना चिरूला दतिया पुलिस की गिरफ्त मैं

 

दतिया- पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्त कार्यवाही हेतु जारी निर्देशों के पालन में , पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया  अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय  कमल मौर्य के कुशल मार्गदर्शन में, एसडीओपी महोदय दतिया श्री सुमित अग्रवाल के पर्यवेक्षण में, थाना प्रभारी चिरूला  गिरीश शर्मा के नेतृत्व में थाना पुलिस टीम चिरूला द्वारा दिनांक 22.12.2020 को दौरान विवेचना पूर्व से एनडीपीएस के अपराध में फरार आरोपियों मै से फरार महिला आरोपी अन्नू शर्मा निवासी ग्वालियर को एक स्कॉर्पियो काले रंग बिना नंबर की व 22 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित गिरफ्तार की गई l गिरफ्तारी आरोपिया के ग्वालियर स्थित त्यागी नगर के निवास से मय महिला पुलिस बल की मौजूदगी में तहत धारा 8,20 स्वापक औषधि मादक पदार्थ अधिनियम के तहत विधिवत गिरफ्तार कर , पूछताछ के दौरान अवैध मादक पदार्थ गांजा 22 किलो व एक वाहन स्कॉर्पियो काले रंग की बिना नंबर की आरोपिया के कब्जे से विधिवत आरोपिया के निवास से जप्त किया । जप्तशुदा गांजे की कीमत करीबन 2,00,000 रुपए है । गिरफ्तार शुदा महिला आरोपी से अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ व विवेचना जारी है, आरोपिया को माननीय न्यायालय पेश किया गया है । उक्त कार्य में थाना प्रभारी चिरूला  गिरीश शर्मा, सउनि मनोज बाथम ,महिला आर. रोशनी, आर. राहुल गुर्जर , आर. गुरुवचन, आर. कैलाश, आर. विनोद, आर. अमन व साइबर सेल दतिया की सराहनीय भूमिका रही ।

Shares