21 वीं सदी को भारत की बनाने के लिये प्रयास कर रहे मोदी जीः शिवराज सिंह

पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि मनुष्य केवल साढे तीन हाथ का पुतला नहीं वह अमृत का पुत्र और ईश्वर का अंश है, अनंत शक्तियों का भण्डार है। उनके इस कथन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और देश के गृह मंत्री श्री अमित शाह करके दिखा रहे है। स्वामी जी ने वैभवशाली, गौरवशाली, संपन्न, समृद्ध और शक्तिशाली भारत का निर्माण का जो सपना देखा था, आज प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी एवं  अमित शाह ऐसे भारत का निर्माण कर रहे हैं। धारा 370 हटाने, तीन तलाक, राम मंदिर के निर्माण का सपना साकार कर के दिखाया है। मोदी है तो मुमकिन है के नारे को श्री अमित शाह ने सम्भव किया है। उन्होंने कहा कि सीएए माध्यम से धर्म के आधार पर प्रताड़ित लाखो शरणार्थी लोंगों को नागरिकता देने के लिए  नरेन्द्र मोदी व अमित शाह भगवान बन कर आये हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ कहते हैं देश की संसद ने कानून पारित किया तो प्रदेश में लागू नहीं होने देंगे। शराब की दुकानें खुलवाएंगे, प्रदेश को शराब के नशे में डुबाना चाहते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ को चेतावनी देते हुए कहा कि सीएए कानून तो मध्यप्रदेश की धरती पर लागू होकर रहेगा और यदि नहीं करोगे तो प्रदेश की लाखों जनता सडकों पर उतरेगी, उसे कैसे रोकोगे?चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के खानदान की बात करने वालो अपने गिरेबान में झांक कर देखों। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि 21वीं सदी भारत की होगी और इसके लिए प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी और  अमित शाह निरंतर प्रयास कर रहे हैं।

Shares