*2025 समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी हुई आज से चालू,,

 

 

समर्थन मूल्य पर शनिवार से गेहूं खरीदी हुई चालू ग्राम पंचायत मानपुर स्थित अडानी स्टील साइलों केंद्र पर

समर्थन मूल्य 2,600 /रुपए प्रति कुंटल के हिसाब से गेहूं खरीदी चालू की गई साइलो केंद्र पर 7 सोसाइटियों चंदेसरी ,नौगांव,दाताना ,सज्जनवासा, तालोद ,करोहन,चिमनगंज मंडी के द्वारा गेहूं खरीदी का कार्य किया जा रहा है । नागरिक आपूर्ति विभाग व खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा साइलो केंद्र पर मुहूर्त किया गया ।

साइलो केंद्र पर उपभोक्ता संरक्षण दिवस का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें किसान नदारद थे साइलो केंद्र की ओर से किसानों को जानकारी नहीं दी l

शनिवार से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी चालू हो गई है साइलो केंद्र पर 7 समितियो के द्वारा खरीदी की जा रही है रबी की फसल इस बार लेट होने की वजह से केंद्र पर अभी भीड़ न के बराबर है और रविवार को शासकीय अवकाश रहेगा सोमवार से लगातार काम चालू रहेगा जो किसान भाई गेहूं की फसल लेकर आए वे संबंधित 7 सोसाइटियों के अंदर अपना स्लॉट बुक करा कर ही माल लेकर आए,,,,,,,

Shares