
जो उत्पन्न हुआ है, वह खत्म होगा ।।
जो कुछ भी इस संसार में उत्पन्न हुआ है वह एक न एक दिन समाप्त होगा। वह मन में कोई भाव ही क्यों न उत्पन्न हुआ हो, वह भी जाएगा। यह नियम है। जो उत्पन्न हुआ है, वह मरेगा–यह नियम है | जाते हुए को हम भूल से आया हुआ मान लेते हैं |…