क्रमोन्नति के बजाए समयमान वेतनमान शिक्षकों को देने पर विचार
भोपाल। प्रदेश के करीब 80 हजार शिक्षकों को क्रमोन्नति देनी है या समयमान वेतनमान, राज्य सरकार को ढाई साल नोटशीट चलाने के बाद समझ में आया। अब लोक शिक्षण संचालनालय से समयमान वेतनमान का प्रस्ताव तैयार कर भेजने को कहा गया है। ढाई साल में चौथी बार प्रस्ताव संशोधित हो रहा है। हैरत की बात है…