नई दिल्ली, 25 जून। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बावजूद घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों बढ़ोतरी जारी है। तेल विपणन कंपनियों ने लगातार 19वें दिन तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की है। इसी के साथ पेट्रोल 16 पैसे प्रति लीटर और डीजल 14 पेसे प्रति लीटर महंगा हो गया है।
तेल कंपनियों के गुरुवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में की गई बढ़ोतरी से डीजल की कीमत दिल्ली में 80 रुपये प्रति लीटर के पार चला गया है। देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। पिछले 19 दिनों में डीजल की कीमत में 10.62 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जबकि पेट्रोल भी 8.66 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 79.92 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीजल की कीमत 80.02 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 86.70 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 78.34 रुपये प्रति लीटर हो गई है। साथ ही चेन्नई में पेट्रोल 83.18 रुपये प्रलि लीटर, जबकि डीजल अब 77.29 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है। इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल 81.61 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 75.18 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है।