15 सितंबर से शुरू होगी एम्स की ओपीडी, ऑनलाइन ले सकेंगे डॉक्टर से समय

 भोपाल। कोरोना संक्रमण के चलते कोविड केयर अस्पताल बनाए जाने के बाद भोपाल एम्स में अब तक गंभीर बीमारियों के मरीजों को उपचार नहीं मिल पा रहा था। इसके चलते बीते पांच महीनों से हजारों लोग एम्स का चक्कर काट रहे थे। इन सभी के लिए अच्छी खबर है। अब एम्स में ओपीडी (बाह्यरोगी विभाग) 15 सितंबर से शुरू होने जा रही है। एम्स भोपाल के अपर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. लक्ष्मी प्रसाद ने बताया की ऑनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इसमें मरीज अपने घर से ओआरएस (ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सिस्टम) के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर डॉक्टर के साथ समय तय कर सकता है। इसी पोर्टल पर डॉक्टर की सहमति मिलने के बाद वे संबंधित विभाग में दिखा सकेंगे। अस्पताल में आने वाले मरीजों को सुरक्षित शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए मास्क लगाना अनिवार्य होगा। 272 नर्संिग स्टॉफ ने किया ज्वाइन एम्स भोपाल ने विगत दिनों 600 नर्संिग स्टॉफ की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था। इसमें से 579 अभ्यर्थियों का परिणाम घोषित हुआ था दस्तावेज सत्यापन समिति के सामने 489 आवेदक पंहुचे थे। इनमें से भी 360 चयनित नर्संिग स्टॉफ को नियुक्ति पत्र जारी किए गए थे। शुक्रवार तक 272 नर्संिग ऑफीसर्स ने एम्स में ज्वाइन किया है।
Shares