थाना अजाक सहित इन्दौर मे कई थाना में लंबित है वारंट
इंदौर दिनांक 6 नवंबर 2020- पुलिस उपमहानिरीक्षक शहर इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा फरार अपराधियों एवं वारंटीओं की धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श सूरज वर्मा व पुलिस अधीक्षक अजाक रेंज प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा थाना अजाक पर लंबित स्थाई वारंटियों की पतारसी कर शीघ्र गिरफ्तार किये जाने हेतु उप पुलिस अधीक्षक अजाक भंवर सिंह सिसोदिया व थाना प्रभारी अजाक सवाई सिंह नागर को निर्देशित किया गया।
उक्त निर्देशों पालन में थाना अजाक से स्थाई वारंटियों की पतारसी हेतु उनि श्याम किशोर त्रिपाठी व उनि अनिल गौतम के हमराह टीम बनाई गई। उक्त टीम को जरिये मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि रोशन पिता प्रेमनारायण कुमावत राजनगर मे देखा गया है। टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर राजनगर में मुखबिर द्वारा बताये हुलिये अनुसार पतारसी करते एक व्यक्ति खडा मिला जिससे पूछताछ करते उसने अपना नाम रोशन पिता प्रेमनाराण कुमावत उम्र 39 साल नि. 200बी राजनगर इन्दौर का रहना निवासी होकर अजाक के प्रकरण में स्थाई वारंट जारी होना बताया। उक्त वारंटी को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया। स्थाई वारंटी थाना अजाक के विषेष प्रकरण क्रमांक 72/10 में अपराध दिनाक से करीब 10 वर्षाे से फरार था। स्थाई वारंटी के जिला इन्दौर के विभिन्न थानों में कई वारंट लंबित होने की जानकारी सामने आई है।
उक्त वारंटी को गिरफ्तार करने में निरी. सवाई सिंह नागर, उनि श्याम किशोर त्रिपाठी, उनि अनिल गौतम, प्रआर 2774 रघुराज, प्रआर 3574 दिनेष प्रधान, आर 2460 विषाल दीक्षित, आर 1950 सुरेन्द्र, आर 759 विजेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।