Blinkit ने एम्बुलेंस सर्विस शुरू की है। इसे गुरुग्राम में लॉन्च किया गया है। इस सर्विस के तहत अब 10 मिनट में एम्बुलेंस घर के दरवाजे पर खड़ी होगी। इससे शहर में आपातकालीन चिकित्सा सुविधा जल्दी मिलेगी। Blinkit ने जरूरी उपकरणों से लैस पांच एम्बुलेंस सड़क पर उतारी हैं। इनमें ऑक्सीजन सिलेंडर, AED, स्ट्रेचर, मॉनिटर, सक्शन मशीन और जरूरी दवाएं और इंजेक्शन शामिल हैं। यह सेवा ‘किफायती’ दामों पर उपलब्ध होगी। अगले दो साल में कंपनी सभी प्रमुख शहरों में इसका दायरा बढ़ाएगी▪️