1 जुलाई से पायलटों को मिलेगा ज्यादा आराम, DGCA ने दिल्ली HC को बताया पूरा प्लान 

1 जुलाई से पायलटों को मिलेगा ज्यादा आराम, DGCA ने दिल्ली HC को बताया पूरा प्लान

 

 

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ( DGCA ) के कॉकपिट क्रू के लिए ड्यूटी नियमों में छूट को लागू करने के रोडमैप के अनुसार, 1 जुलाई, 2025 से पायलटों के लिए वीकली आराम को 36 घंटे से बढ़ाकर 48 घंटे किया जा सकता है और 1 नवंबर, 2025 से रात की उड़ानों में कमी की जा सकती है. DGCA ने पायलटों को ज्यादा आराम देने के लिए ड्यूटी नियमों में संशोधन जनवरी 2024 में कर दिया था और 1 जून, 2024 से लागू किया जाना था. लेकिन एयरलाइंस के कड़े विरोध के बाद नियमों को रोक दिया गया, जिससे पायलटों की यूनियनों को दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा. बता दें DGCA के नए नियम के लागू होने से रात में कॉकपिट में पायलटों के काम करने के घंटे सीमित हो जाएंगे । DGCA ने एयरलाइंस के लिए हर तीन महीने पर रिपोर्ट जमा करना भी जरूरी कर दिया है▪️

Shares