1 जनवरी से बदल जाएगा 66 ट्रेनों का टाइम, ये 8 ट्रेनें बन जाएगी सुपरफास्ट,
बीकानेर-गुवाहाटी ट्रेन व लालगढ़-प्रयागराज ट्रेन के संचालन समय में 10-10 मिनट, कोटा-श्रीगंगानगर ट्रेन के संचालन में 15 मिनट की बचत होगी।
दिल्ली-जैसलमेर ट्रेन के संचालन समय में 90 मिनट, बठिंडा-जयपुर ट्रेन के संचालन समय में 20 मिनट, जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर ट्रेन, प्रयागराज-भिवानी ट्रेन,बीकानेर-गुवाहाटी ट्रेन व लालगढ़-प्रयागराज ट्रेन के संचालन समय में 10-10 मिनट, कोटा-श्रीगंगानगर ट्रेन के संचालन में 15 मिनट की बचत होगी।
जोधपुर-भीलड़ी-जोधपुर ट्रेन, भगत की कोठी-तिरूच्चिराप्पली-भगत की कोठी समेत 34 ट्रेनों के टर्मिनल स्टेशन में बदलाव किया जाएगा। यशवंतपुर-जयपुर, उदयपुर-सिटी-असारवा, साबरमती-वाराणसी समेत 10 ट्रेनें नए नंबर से चलेंगी। बठिंडा-जयपुर-बठिंडा ट्रेन, बठिंडा-श्रीगंगानगर-बठिंडा, धुरी-बठिंडा-धुरी समेत 45 ट्रेनें स्पेशल की बजाय नियमित हो जाएंगी।
ये बन जाएंगी सुपरफास्टः उदयपुर सिटी-असारवा-उदयपुर ट्रेन, साबरमती-वाराणसी-साबरमती ट्रेन, बान्द्रा टर्मिनस-बाड़मेर-बांद्रा टर्मिनस ट्रेन, वलसाड-भगत की कोठी-वलसाड ट्रेन एक्सप्रेस से सुपरफास्ट बनकर संचालित होंगी। इससे स्पीड और किराए दोनों में वृद्धि होगी। इनके अलावा
भागलपुर-अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेन हमसफर बनकर संचालित होगी।