मादक पदार्थो के प्रयोग, परिवहन और विक्रय के बारे में तुरंत सूचना देने हेतु अंकुश नार्को हेल्पलाइन नंबर 7587628290 जारी ।
भोपाल शहर को नशामुक्त करने हेतु प्रतिबद्ध हैं भोपाल पुलिस ।
हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से प्राप्त सूचनाओं पर कई अपराधियों पर की गई कार्यवाही ।
कई मादक पदार्थ तस्कर एवं पैडलर को किया गया गिरफ्तार ।
सटीक सूचना देने वाले को किया जाएगा पुरस्कृत।
अंकुश नार्को हेल्पलाइन से प्राप्त सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच एवं थानो ने की है कई कार्यवाही ।
भोपाल: दिनांक 27 अप्रैल 2023- भोपाल पुलिस मादक पदार्थ के अवैध प्रचलन को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए भोपाल पुलिस लगातार नशे के विरुद्ध कार्यवाही कर रही है । अवैध मादक पदार्थो में गांजा, चरस, एमडी, शराब और अन्य मादक पदार्थ शामिल हैं जो कि आम जनता के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाते हैं । इनके तस्करों की धरपकड़ की जा रही है । तस्करों के साथ-साथ छोटी मात्रा में मादक पदार्थ खरीदकर पुड़िया के रूप में बेचने वाले पैडलर के खिलाफ भी लगातार कार्यवाही की जा रही है ।
इसका प्रतिफल यह है कि पिछले वर्ष में बड़ी मात्रा में अन्य प्रदेशो में से आने वाली गांजा, चरस की खेप पकड़ी गई, इसके अतिरिक्त शराब भी आम नागरिको के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा रही है और अवैध रूप से बिकने वाली शराब के जहरीली होने की संभावना बहुत अधिक रहती है जिससे नागरिकों की जान जाने का खतरा भी रहता है । भोपाल कमिश्नरेट में थानों और क्राइम ब्रांच के माध्यम से मुखबिर की सूचनाओं पर उक्त कार्यवाही लगातार जारी है, परंतु इसमें नागरिकों की लगातार सहभागिता व सूचना तंत्र बहुत आवश्यक है ।
पुलिस को नशे की प्रवृत्ति और उनके उपयोग के संबंध में आम नागरिकों की ओर से सूचना मिले और शराब व अन्य मादक पदार्थ की तस्करी होने के पूर्व तस्करो को पकड़ा जाए इस हेतु आम जन मानस के लिए “अंकुश नार्को हेल्पलाइन” नाम से हेल्पलाइन नंबर 7587628290 जारी किया गया हैं ।
इस हेल्पलाइन पर सटीक और सही सूचना देने वाले नागरिकों को पुरस्कृत कर नागरिको में नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरुकता एवं उनका उत्साहवर्धन भी किया जाता है । इस प्रकार नागरिक शराब, गांजा, चरस, आदि मादक पदार्थ एवं प्रतिबंधित पदार्थ की सूचना देकर एक समाज सेवा भी कर सकते हैं और पुलिस का सहयोग भी कर सकते हैं । साथ ही साथ जागरुक एवं अच्छे नागरिक होने का अपना प्रमाण दे सकते हैं ।
यह हेल्पलाइन दिनांक 12 अप्रैल 2023 से प्रारंभ की गई है और इसके सकारात्मक और उत्साहजनक परिणाम सामने आए हैं । अभी तक नागरिकों के द्वारा लगभग 13 सूचनाएं प्रदान की गई है । उक्त सूचनाओं के माध्यम से आरोपियों से बड़ी मात्रा में शराब और मादक पदार्थों की जप्ती की कार्यवाही की जा चुकी है ।
इन्ही सूचनाओं पर कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच भोपाल द्वारा विभिन्न कार्यवाही की गई हैं –
इसी तारतम्य में सूचना पर पार्लर संचालक को दूध की आड़ में गांजा बेचते हुए पकड़ा गया है । सूचना देने वाले नागरिकों जिनकी सूचना पर सफल कार्यवाही हुई है उन्हें प्रमाण पत्र व नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है ।
हालांकि उनका नाम गोपनीय रखे जाने के कारण कहीं भी प्रदर्शित नहीं किया गया और यही इस हेल्पलाइन का मूल मंत्र है । इस अभियान के तहत भोपाल जिले के थानों व क्राइम ब्रांच के द्वारा उक्त कार्यवाही की गई हैं ।
*क्रमांक अपराध शीर्ष थाना अपराध क्रमांक धारा-*
1. एनडीपीएस एक्ट क्राइम ब्रांच 43/23 8/20 एनडीपीएस ।
2. आबकारी एक्ट क्राइम ब्रांच 42/23 34 आबकारी।
3. आबकारी एक्ट खजूरी 164/23 36 बी
4. आबकारी एक्ट खजूरी 161/23 34 आबकारी।
5. आबकारी एक्ट अयोध्या नगर 191/23 36 बी।
6. आबकारी एक्ट बैरागढ़ 120/23 36 बी।
7. आबकारी एक्ट कोलार 296/23 34 आबकारी।
8. आबकारी एक्ट एम पी नगर 178/23 36 बी।
9. आबकारी एक्ट एम पी नगर 187/23, 188/23 36 बी
10. आबकारी एक्ट अवधपुरी 78/23 36 बी।
11. आबकारी एक्ट निशातपुरा 313/23 36 बी।
12 आबकारी एक्ट निशातपुरा 308/23 8/20 एनडीपीएस।
13. आबकारी एक्ट गोविंदपुरा 179/23 34 आबकारी।
आपका योगदान हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं ।