होशंगाबाद:बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी, कलेक्टर और एडीएम ने की सेना के साथ बैठक

 

 

जिले में बाढ़ से निपटने के लिए सेना को बुला लिया है। रात 9 बजे सेना होशंगाबाद पहुंच गई। इसके बाद तुरंत कलेक्टर धनंजय सिंह और एडीएम जीपी माली ने सेना के साथ बैठक की। इसमें तय हुआ कि सेना रविवार को सुबह जिले में मोर्चा संभाल लेगी। इसके अलावा एडीआरएफ की एक टीम और बुलाई जा रही है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ भी मौजूद रहे।

डाउन ट्रैक किया बंद

मिडघाट सेक्शन में चाैका के पास डाउन ट्रैक की एक पुलिया क्षतिग्रस्त हाे गई। इस कारण रेलवे ने डाउन ट्रैक का उपयोग बंद कर दिया है।

सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

साेहागपुर के लिए : अतुल पाठक 9340771945, अंकित शर्मा 9098386966

पिपरिया के लिए: विशाल सक्सेना 9826678665, मनाेज यादव 9479958112

सिवनीमालवा के लिए: दुर्गेश सोलंकी 9977262711, कंचा दुबे 8234949606

हाेशंगाबाद के लिए: नरेंद्र राजपूत 9827247478, हरवीर गाैर 9907695575

इटारसी के लिए: जयंत यादव 9039841563, अशाेक झारिया 7869393027

Shares