होली का रंगीन गुलाल सिर्फ भारत में ही नहीं उड़ता, दुनिया के कई देश भी मनाते हैं यह खुशियों का त्यौहार

 

 

 

क्या आप जानते हैं कि होली का त्योहार सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं है. बहुत से देशों में भी रंगों का यह त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. बता दें, इस बार होली 14 मार्च को मनाई जा रही है.

भारत के पड़ोसी देश नेपाल में भी होली धूमधाम से मनाई जाती है. यहां पर होली को फागु पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है. इस दिन नेपाल के लोग एक दूसरे पर रंगों से भरे गुब्बारे फेंक कर होली खेलते हैं. बहुत से मुस्लिम देश भी होली का त्योहार धूमधाम से मनाते हैं. इसमें बांग्लादेश भी है, जहां होली को दोल पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है. इस दौरान लोग एक दूसरे को रंग लगाकर शुभकामनाएं देते हैं. पाकिस्तान में भी हिंदू आबादी रहती है और यहां भी होली सेलीब्रेट की जाती है. पाकिस्तान में कराची, लाहौर की होली काफी प्रसिद्ध है. इस दिन को यहां बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. कुछ अमेरिकी शहरों और यूरोपीय राज्यों में भी होली मनाई जाती है. इस दौरान लोग नाच गाना करते हैं और एक दूसरे को रंग लगाते हैं.

फिजी में भी होली मनाने का कल्चर है. यहां भी यह रंगों को त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है और लोग एक-दूसरे पर रंगों से भरे गुब्बारे फेंकते हैं. इंडोनेशिया में होली प्रोह्यो के नाम से मनाई जाती है. इस दौरान लोग एक दूसरे को गुलाल लगाते हैं और नृत्य करते हैं▪️

Shares