हेलिकॉप्टर से भी देख सकेंगे मसूरी-नैनीताल के दिलकश नजारे, देहरादून से शुरू होगी सेवा

 

उत्तराखंड के नैनीताल की खूबसूरत झील हो या पहाड़ों की रानी मसूरी की हसीन वादियां, अब आप इनको देखने का मजा हेलिकॉप्टर के जरिए उठा सकते हैं. जल्द ही देहरादून से नैनीताल, मसूरी और बागेश्वर के लिए हेली सेवा शुरू होने जा रही है. उत्तराखंड की राजधानी देहारादून से नैनीताल, मसूरी और बागेश्वर की यात्रा के लिए अब हेलिकॉप्टर की सुविधा शुरू होने जा रही है. इसके लिए उतराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने सभी तैयारियां शुरू कर दी हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि निकाय चुनाव की आचार संहिता हटते ही हेली सेवा शुरू हो जाएगी. यानी इसी महीने जनवरी के अंत में नैनीताल, मसूरी और बागेश्वर के लिए हेलिकॉप्टर शुरू हो जाएगी▪️

Shares