थाना क्राइम ब्रांच भोपाल की सटोरियों पर लगातार कार्यवाही जारी-
हाईटेक तरीके से ऑनलाईन सट्टा खिलवाने वाले तीन सटोरियों को किया गिरफ्तार-
आरोपी आईटी का हैं, मास्टर माइंड-
फोन व लेपटॉप से ऑनलाईन लगवाता था हार-जीत का दाव।
व्हाटसअप ग्रुप के माध्यम से आईडी व पासवर्ड का होता था आदान प्रदान।
KING LION नाम का एप्लीकेशन किया था तैयार।
आरोपी के खातों में मिला करोड़ो का लेन देन।
खाता धारकों कमीशन पर दिया था खाता।
शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल अनुराग शर्मा द्वारा माइनर एक्ट की अधिक से अधिक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है ।
उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त श्रुतकीर्ति सोमवंशी एवं अति.पुलिस उपायुक्त अपराध शैलेन्द्र सिंह चौहान, सहायक पुलिस आयुक्त शिवपाल सिंह कुशवाह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अनूप कुमार उईके व उनकी टीम द्वारा मुखबिर तंत्र विकसित किया ।
मुखबिर द्वारा सूचना मिली की फ्लेट नंबर ई/516 सागर ईडन गार्डन फैस/2 जाटखेडी मे तनवीर हुसैन आनलाईन सट्टा खिला रहा है । सूचना तस्दीक हेतु क्राइम ब्रांच की टीम वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर मौके पर पहुची तथा घेराबंदी कर पकड़ा जिनसे पूछताछ की एवं जामा तलाशी ली गई ।पूछताछ करने पर अपना नाम तनवीर हुसैन पिता हैदर हुसैन उम्र 30 साल निवासी फ्लेट नंबर ई/516 सागर ईडन गार्डन फैस/2 जाटखेडी मिसरोद भोपाल का रहना बताया । आरोपी से पूछताछ पर बताया कि उसने KING LION ADMIN नामक एप्लीकेशन तैयार किया जिसके माध्यम से ऑनलाइन सट्टा खिलाने का काम करता हैं । आरोपी ने व्हाटसप ग्रुप बनाया है । जिसमे सट्टा खेलने वाले लोग एड हैं । व्हाटसप के माध्यम से उनको लॉगीन आईडी व पासवर्ड देता है ।
आरोपी ने सट्टे के पैसो के लेन-देन के लिए कन्छेदी व अंजुम खान से उनका बैंक एकाउंट खुलवाया तथा उन एकाउंट के माध्यम से लेन देन करता था । जिसके बदले कन्छेदी लाल सेनव अंजुम खान को पैसे देता था । आरोपी तनवीर को गिरफ्तार किया गया । आरोपी के कब्जे से मिले लेपटॉप में लाखो रु का हिसाब किताब होना पाया गया । आरोपी से लेपटॉप व मोबाइल जप्त किया गया । आरोपी के विरुद्ध अपराध पंचीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।
विवेचना के दौरान खाता धारक कन्छेदी लाल व अंजुम खान को गिरफ्तार किया गया हैं । आरोपी तनवीर द्वारा बताये व्हाटसप ग्रुप के माध्यम से सट्टा खेलने वाले लोगों एंव बैंक के खातों के माध्यम से लेन देन करने वाले व्यक्तियों के संबध में जानकारी प्राप्त की जा रही है ।
आरोपियों की जानकारी-
क्र, नाम पता आरोपी , शैक्षणिक योग्यता, आपराधिक रिकार्ड
01-तनवीर हुसैन पिता हैदर हुसैन उम्र 30 साल नि. ई516 ईडन गार्डन जाट
खेङी मिसरौद भोपाल, स्नातक, रिकार्ड अप्राप्त।
02-अंजुम खान पिता असर उर्फ रहमान उम्र-35 साल नि. म.न.254 ओल्ड सुदामा नगर गोविन्दपूरा , 12 वी ,चरिकार्ड अप्राप्त।
03-अजय उर्फ कन्छेदी लाल सेन पिता श्री मॉजी लाल सेन उम्र-38 साल नि. म.न. 33 टैकोर नगर शिवलोक फेस-01 खजूरी कला अवधपुरी भोपाल
10 वी , रिकार्ड अप्राप्त
सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी अनूप कुमार उईके, उनि. प्रमोद शर्मा, सउनि राजकुमार इवने, सउनि साबिर खान, आर.सतीश विश्वकर्मा, प्रआर.श्याम सिंह तोमर,आर.लक्ष्मण,म.आर मनीषा राठौर म.आर.अनुराधा बघेल की सराहनीय भूमिका रही ।