*हाइप्रोफाइल ठगी : इंदौर-मुंबई व सतना के 18 कारोबारियों पर प्रकरण दर्ज*
संयोगितागंज थाना पुलिस ने न्यायालय के आदेश के बाद इंदौर, मुंबई और सतना के हाईप्रोफाइल अनाज कारोबारियों पर करोड़ों की हेराफेरी का केस दर्ज किया है। शिकायतकर्ता छावनी अनाज मंडी के दलाल निखिल अग्रवाल ने इन पर सतना, मुंबई व इंदौर में झूठे आपराधिक प्रकरण दर्ज करवाने का भी आरोप लगाया है। खातीवाला टैंक निवासी 40 वर्षीय निखिल पुत्र ब्रजकिशोर अग्रवाल ने पहले संयोगितागंज और जूनी इंदौर थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। गुरुवार को कोर्ट ने आरोपित 18 कारोबारियों के विरुद्ध धारा 406, 409, 385, 389 और 120बी के तहत केस दर्ज करने के आदेश दे दिए। निखिल के मुताबिक, आरोपितों ने दलाली के रुपये हड़प लिए और रुपयों की मांग करने पर झूठे केसों में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया।
इन पर केस दर्ज : अनिल मित्तल (दाल मिल संचालक) और मुकेश बंसल (दाल मिल संचालक) दोनों निवासी भगवानदास नगर, संजय एरन (चना मिल संचालक) निवासी छावनी, सुरेश जाट (चना कारोबारी) निवासी मूसाखेड़ी, कमलेश पटेल (आयात- निर्यात व्यवसायी), प्रतीक पटेल (आयात निर्यात व्यवसायी), ऋषि पटेल (आयात-निर्यात व्यवसायी) और ब्रजेश खंडेलवाल (चना कारोबारी) सभी निवासी सतना, गिरधारीलाल गोवर्धनलाल (चना कारोबारी) निवासी नीमच, सुमित अग्रवाल (डालर चना कारोबारी), विपुल अग्रवाल (डालर चना मिल संचालक), दिलीप अग्रवाल (डालर चना मिल संचालक), धनराज अग्रवाल (डालर चना मिल संचालक) सभी निवासी देवास, धनजी भाई पटेल (आयात-निर्यात कारोबारी), सलीम गाजी (अनाज कारोबारी), नवीन कटारिया (हम्माल) और राजकुमार माहेश्वरी (आयात-निर्यात व्यवसायी) सभी निवासी मुंबई।
नेता-दलाल के जरिए झूठे केस लगा रहे थे रसूखदार
फरियादी निखिल के मुताबिक, वह छावनी अनाज मंडी में निखिल इंटरनेशनल, दरबार इंटरनेशनल, लावन्या इन्पेक्स से अनाज आयात- निर्यात की दलाली करता था। गणेश एग्रो फूड्स के संचालक संदीप गोयल ने वर्ष 2011 से 2016 तक दलाली का व्यवसाय किया और 6.48 लाख रुपये हड़प लिए। मेसर्स पवन इंडस्ट्रीज के संचालक अनिल मित्तल ने 72600 रुपये, संजय अग्रवाल ने मामा त्रिलोक की फर्म अनिमेश इंटरप्राइजेस के माध्यम से 2.36 लाख रुपये, एग्रो ट्रेडलिंक के संचालक सुरेश जाट ने 4.27 लाख रुपये, साईंनाथ इंटरनेशनल के संचालक कमलेश पटेल, ऋषि पटेल, प्रतीक पटेल एवं खंडेलवाल ने 9.94 लाख रुपये, मेसर्स गिरधारीलाल गोवर्धनलाल के संचालक गोपाल गर्ग ने 5.13 लाख रुपये, मेसर्स हीरा इंटरनेशनल देवास के संचालक दिलीप अग्रवाल ने 4.19 लाख रुपये, इंद्रप्रस्थ फूड्स के संचालक विपुल अग्रवाल ने 7.92 लाख रुपये, धनराज ब्रदर्स देवास के संचालक धनराज अग्रवाल ने 89 हजार, मेसर्स आशीष कुमार मुकेश कुमार के संचालक मुकेश बंसल ने 18.30 लाख रुपये, मेसर्स पटेल रिटेल के संचालक धनजी भाई पटेल ने 3.84 लाख रुपये हड़प लिए।