भोपाल ,कोलार इलाके में रहने वाला एक लड़का पड़ोसी के साथ स्विमिंग पूल में नहाने के लिए गया था, जहां गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना मंगलवार दोपहर की है। मृतक किशोर परिजनों को बिन बताए घर से निकला था। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।
कोलार थाने के एसआइ उदय सिंह ने बताया कि इलाके में स्थित ग्राम सुहागपुर में एक फार्महाउस है, जहां स्विमिंग पूल भी बना है। उक्त पूल में लोग नहाने आते हैं। बावडिय़ा कलां में रहने वाले पप्पू बुधवार दोपहर को करीब दो बजे अपने आठ साल के बेटे के साथ इस पूल में नहाने के लिए घर से निकल रहे थे। तभी पड़ोस में रहने वाला राहुल करोसिया (16) उसे बाहर मिल गया। पप्पू ने राहुल के साथ चलने के लिए पूछा तो वह भी उसके साथ चला गया। राहुल को स्विमिंग नहीं आती थी। पप्पू भी तैरना नहीं जानता। पप्पू अपने बच्चे को पूल में किनारे के पास कम गहराई में नहला रहा था। तभी राहुल पूल में तैरने का प्रयास करने लगा। इसी कोशिश में वह गहरे पानी में चला गया। यहां पूल की गहराई करीब सात फीट है। इससे राहुल के पांव जमीन में नहीं टिके और वह डूबने लगा। पप्पू तैरना नहीं जानता था, वह भी गहराई में नहीं जा सका। वह मदद के लिए चिल्लाया, पर पूल में कोई लाईफ गार्ड नहीं था। पूल के कर्मचारियों ने किसी तरह राहुल को पानी से बाहर निकाला और उसे जेपी अस्पताल भी पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।