स्वदेशी संकल्प रथ यात्रा” भोपाल में समापन

CAIT (कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स) एवं स्वदेशी जागरण मंच के संयुक्त तत्वावधान में भोपाल के न्यू मार्केट क्षेत्र में आयोजित “स्वदेशी बढ़ाओ – संकल्प रथ यात्रा” के समापन कार्यक्रम में आज भाजपा मध्यप्रदेश के ऊर्जावान प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल जी के साथ सहभागिता कर कार्यक्रम में पधारे साथियों को संबोधित किया।

 

यह यात्रा केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि आर्थिक आत्मनिर्भरता, स्वदेशी चेतना और राष्ट्रहित के प्रति जन-जागरण का सशक्त अभियान है। CAIT द्वारा देश के व्यापारियों को संगठित कर उनकी आवाज़ को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती दी जा रही है, वहीं स्वदेशी जागरण मंच श्रद्धेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के एकात्म मानववाद और श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी जी के आर्थिक राष्ट्रवाद के विचारों के माध्यम से स्वदेशी को जन-आंदोलन का स्वरूप दे रहा है।

 

“स्वदेशी बढ़ाओ – संकल्प रथ यात्रा” का उद्देश्य स्वदेशी उत्पादों के प्रति जागरूकता बढ़ाना, स्थानीय व्यापारियों एवं कारीगरों को संबल देना, आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को जन–जन तक पहुँचाना तथा भारतीय अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाना है।

 

आज आवश्यकता है कि हम उपभोक्ता से राष्ट्र-निर्माता बनें और स्वदेशी को अपनाएँ। जब स्थानीय व्यापार सशक्त होगा, तभी भारत आत्मनिर्भर और समृद्ध बनेगा। इस प्रेरणादायी अभियान से जुड़े सभी व्यापारी बंधुओं, कार्यकर्ताओं एवं आयोजकों का हृदय से अभिनंदन करता हूँ।

 

इस अवसर पर भोपाल दक्षिण पश्चिम क्षेत्र से विधायक भगवान दास सबनानी जी, राजीव खंडेलवाल जी, स्वदेशी जागरण मंच क्षेत्र संयोजक सुधीर दाते, क्षेत्र संगठक केशव डुबोलिया प्रान्त महिला प्रमुख सीमा भारद्वाज, यात्रा के समन्वयक महेंद्र सिंह चौहान, जिला संयोजक कमल गौड़, प्रान्त संगठक हेमंत रावत के समस्त गणमान्य साथी,CAIT के  महामंत्री राजीव खंडेलवाल, प्रदेश अध्यक्ष सुनील अग्रवाल,  जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा,चेम्बर कामर्स के पदाधिकारी,  सामाजिक गणमान्य साथी,न्यू मार्केट व्यापारी महासंघ के साथीगण उपस्थित रहे।