स्पेन बेंगलुरु में जल्द ही खोलेगा वाणिज्य दूतावास: एस जयशंकर
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि स्पेन जल्द ही बेंगलुरु में एक वाणिज्य दूतावास खोलेगा। उन्होंने इसे दोनों देशों के बीच संबंधों को प्रगाढ़ करने के लिए एक ‘अच्छा संकेत’ बताया। स्पेन की दो दिवसीय यात्रा पर आए जयशंकर ने यहां भारतीय समुदाय के साथ बातचीत के दौरान ये टिप्पणियां कीं। उन्होंने समुदाय के साथ बातचीत करते हुए कहा, “दोनों देशों की जनता के स्तर पर संबंधों के संदर्भ में, मुझे उम्मीद है कि बार्सिलोना के लोग इस बात का स्वागत करेंगे कि हमारा वहां एक वाणिज्य दूतावास है। जल्द ही बेंगलुरु में स्पेन का एक वाणिज्य दूतावास होगा”▪️