हॉलीवुड सुपरस्टार काइली जेनर एक्टिंग के साथ-साथ अपनी बोल्ड फोटोज के चलते भी चर्चा में रहती हैं. वो इंस्टाग्राम पर अपनी बोल्ड और ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं
हाल ही में काइली ने सोशल मीडिया पर अपनी कई बोल्ड तस्वीरें शेयर कीं.
उन्होंने अपनी बहन केंडल जेनर संग मैचिंग मोनोकनी पहने फोटोशूट कराया. इंटरनेट पर उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है. इसके अलावा काइली ने ब्राउन स्वीमसूट पहने तस्वीरें भी शेयर की. इन फोटोज में वो काफी कॉन्फिडेंट नजर आईं.
बता दें कि काइली जेनर दुनिया की सबसे कम उम्र वाली अरबपति हैं. फोर्ब्स की साल 2019 की सबस अमीर लोगों की लिस्ट में काइली ने 2,057 रैंक हासिल की हैl वर्क फ्रंट पर, 2015 में काइली ने ‘काइली कॉस्मेटिक’ के नाम से एक मेकअपन ब्रांड शुरू की थी.
मेकअप ब्रांड के अलावा काइली जेनर कई विज्ञापनों से भी पैसा कमाती हैं. काइली जेनर की एक बेटी भी है.