सोने ने तोड़े पिछले सारे रिकॉर्ड, कीमत पहली बार 82,500 रुपये के पार
मजबूत वैश्विक रुझानों के बीच आभूषण विक्रेताओं की मांग से दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमत 630 रुपये बढ़कर 82,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के अबतक के लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। लगातार छठे सत्र में तेजी के साथ 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 630 रुपये बढ़कर 82,330 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। HDFC सिक्योरिटीज में कमोडिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि बुधवार को सोने की कीमतों ने नए रिकॉर्ड हाई को छुआ। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार नीति को लेकर अनिश्चितता कीमती धातुओं की ओर निवेश से सोने में तेजी का दौर जारी है▪️