सोनिया गांधी के खिलाफ शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज

 

नई दिल्ली। पीएम केयर्स फंड पर एक ट्वीट को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज की गई है। यह शिकायत कर्नाटक में दी गई थी, जिस पर पुलिस ने गुरुवार को एफआईआर दर्ज की। शिकायत करने वाला शख्स बीजेपी का कार्यकर्ता होने के साथ‑साथ वकील भी है। शिकायत में लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया गया था।
कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया था, उसी को आधार बनाकर कर्नाटक के भाजपा कार्यकर्ता और वकील प्रवीण केवी ने 11 मई को शिकायत दर्ज करवाई थी। उक्त शिकायत 11 मई को की गई थी, शिवमोगा पुलिस ने अब एफआईआर दर्ज कर ली है। किस ट्वीट के लिए यह शिकायत दर्ज हुई है यह फिलहाल साफ नहीं है। सोनिया गांधी की बात करें तो वह खुद भी पीएम केयर्स फंड पर निशाना साध चुकी हैं। एक वीडियो बयान जारी कर इसी महीने सोनिया ने प्रवासी मजदूरों का जिक्र करते हुए पीएम‑केयर्स फंड पर हमला किया था।

Shares