सेबी का एक फैसला और गौतम अडानी को लगा तगड़ा झटका

स्टाॅक मार्केट के रेगुलेटर सेबी (SEBI) की ओर से अडानी ग्रुप के डील्स की जांच की खबर सामने आने के बाद भारत के दूसरे सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी को तगड़ा छटका लगा है.

इनकी संपत्ति 1 अरब डाॅलर से ज्यादा गिर चुकी है. वहीं अमीरों की लिस्ट में भी गौतम अडानी फिसलकर और नीचे आ चुके हैं.

एक अप्रैल को राॅयटर्स ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि भारत की स्टाॅक मार्केट रेगुलेटरी सेबी अडानी ग्रुप के तीन विदेशी कंपनियों से हुए ट्रांजेक्शन की जांच कर रहा है. सेबी को आशंका है कि ट्रांजेक्शन के दौरान नियमों का उल्लघंन किया गया है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि जिन तीन कंपनियों के साथ ट्रांजेक्शन किया गया है, उसका संबंध गौतम अडानी के भाई विनोद अडानी से है और इसकी जांच सेबी की तरफ से किया जा रहा है.

सोमवार को अडानी ग्रुप के शेयरों में बड़ी गिरावट

सेबी की जांच वाली खबर आने के बाद सोमवार को जब मार्केट खुला तो अडानी ग्रुप के सभी शेयर लाल निशान पर थे और मार्केट बंद होने पर अडानी एंटरप्राइजेज 1.89 फीसदी, अडानी ग्रीन एनर्जी 4.96 फीसदी, अडानी पोट्र्स 0.65 फीसदी, अडानी पावर 0.55 फीसदी, अडानी विल्मर 2.50 फीसदी, अडानी टोटल गैस 2.58 फीसदी और एनडीटीवी 2.87 फीसदी गिरकर बंद हुए थे. वहीं अडानी ट्रांसमिशन में 5 फीसदी का लोवर सर्किट देखा गया.

अमीरों की लिस्ट में फिसले गौतम अडानी

सेबी की जांच वाली खबर आने के बाद गौतम अडानी के नेटवर्थ में भी भारी नुकसान हुआ. इनकी संपत्ति 24 घंटे के दौरान 1.2 अरब डाॅलर गिर गई. साथ ही गौतम अडानी फोब्र्स की रीयल टाइम बिलिनेयर्स लिस्ट में 24 नंबर से फिसलकर 27वें नंबर पर चले गए. फोब्र्स के मुताबिक, गौतम अडानी की कुल संपत्ति 43.1 अरब डाॅलर है.

एक रिपोर्ट में हिला दिया अडानी का साम्राज्य

बता दें कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से ही गौतम अडानी की मुश्किले कम नहीं हो रही हैं. 24 जनवरी को सामने आई इस रिपोर्ट ने अडानी ग्रुप का मार्केट कैप 120 अरब डाॅलर तक घटा दिया था. वहीं गौतम अडानी की संपत्ति को करीब 100 अरब डाॅलर तक खत्म हो गई.

Shares