भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने असिस्टेंट मैनेजर-ऑफिसर ग्रेड ए (Assistant Manager-Officer Grade A) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के लिए 147 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इस पद के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर, 2020 निर्धारित है. आइए जानते हैं आवेदन से जुड़ी अहम जानकारी.
147 पदों के लिए निकाली गई इस भर्ती (SEBI Grade A Officers Recruitment 2020) के तहत चयनित उम्मीदवारों को 28150-55600 रुपये प्रति माह का वेतन दिया जाएगा.
पद का नाम एवं संख्या
शैक्षिक योग्यता
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट (Graduate), लॉ (LLB), बी.टेक (B.Tech), पोस्ट ग्रेजुएट (Post Graduate) होना अनिवार्य है.
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदक की आयु 30 साल साल होनी चाहिए.
महत्वपूर्ण तारीख
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि -07 मार्च 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 31 अक्टूबर 2020
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन के लिए सामान्य वर्ग, ओबीसी वर्ग और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि एससी, एसटी और पीडब्लूडी उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
कैसे करें आवेदन?
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों को इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. बता दें कि आवेदन की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर 2020 निर्धारित है. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करके आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं.