देशवासियों को समर्पित हमारी एक और बहुत बड़ी उपलब्धि
राजेन्द्र के.गुप्ता :
आरटीआई कार्यकर्ता ने इंदौर हाईकोर्ट में भी लगाई थी जनहित याचिका
सुप्रीम कोर्ट ने आखिरकार दस्तावेज फाइल करने के लिए ए 4 साइज़ के कागज़ को दोनों तरफ प्रिंट के साथ उपयोग करने की स्वीकृति दे दी है। वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट में सभी फाइलिंग के लिए काग़ज की एक साइड प्रिंट का उपयोग किया जाता रहा है।
इस आशय का निर्णय पर्यावरण हित में लिया गया है। भारत के सर्वोच्च न्यायालय में कागज के उपयोग के युक्तिकरण के लिए समिति की एक बैठक जिसमें सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड एसोसिएशन (SCAORA) भी शामिल रहे, उसमें यह फैसला लिया गया।
सुप्रीम कोर्ट समिति ने बार सदस्यों को पिछले महीने इसकी खपत को कम करने के उद्देश्य से कागज और अन्य मापदंडों से संबंधित नियमों पर चर्चा के लिए आमंत्रित किया था।
गुरुवार को जारी किए गए परिपत्र में यह भी बताया गया है कि समिति के न्यायाधीशों ने संशोधनों को सुधारने की अनुमति दी है, जो कि फाइलिंग के संबंध में किए गए हैं। काग़ज बचाने की दिशा में बड़ा क़दम उठाने के लिए स्कूल किताबों को 5 से 10 साल के लिए फ़िक्स करने के लिए इंदौर के पत्रकार-आरटीआई कार्यकर्ता आर.के.गुप्ता ने इंदौर हाईकोर्ट में भी लगाई थी जनहित याचिका लगाई थी।