*सुप्रीम कोर्ट ने लेटर पिटिशन को रजिस्टर्ड किया

*मामला मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना का l

 

*(सात्विक गुप्ता:

 

*पूर्व CJ सहित सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों की पीठ के द्वारा जारी आदेश के पूर्ण विपरीत आदेश जारी करने और साजिश पूर्वक जानबूझकर पालन नहीं करने, सुप्रीम कोर्ट के आदेश का औचित्य समाप्त करने के कारण, इंदौर के अधिवक्ता/व्हीसल ब्लोअर राजेन्द्र के.गुप्ता  के द्वारा माननीय सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के समक्ष लेटर पिटिशन दाखिल की थी l

 

*सुप्रीम कोर्ट से गुप्ता को ईमेल/मेसेज भेज कर लेटर पिटिशन को रजिस्टर्ड करने की सूचना दिनांक 02/01/2025 को दी है l

*लेटर पिटिशन मे CS, PS, DGP, कमिश्नर, AC सहित 08 वरिष्ठ अधिकारियों को पार्टी बनाया गया है*

*इसके पहले लॉ एंड जस्टिस मंत्रालय ने गुप्ता के आवेदन पर एक हाईकोर्ट जस्टिस पर कार्यवाही के लिए निर्देश जारी किया है, जिसकी प्रति गुप्ता को भी भेजी है*

Shares