सुखबीर बादल के बाद अब SGPC अध्यक्ष को सुनाई गई धार्मिक सजा

 

 

सुखबीर सिंह बादल को धार्मिक सजा सुनाने बाद अब श्री अकाल तख्त साहिब ने एक और बड़ा फैसला लिया है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी को धार्मिक सजा लगने का समाचार है। जानकारी के मुताबिक,  बीबी जागीर कौर के बारे में फोन पर अभद्र भाषा बोलने के मामले में SGPC अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी को यह धार्मिक सजा दी गई है। हरजिंदर सिंह धामी श्री अकाल तख्त साहिब में पांच प्यारों के सम्मुख पेश हुए। पांच प्यारों द्वारा दी गई धार्मिक सजा के अनुसार हरजिंदर सिंह धामी एक घंटे तक लंगर में झूठे बर्तन साफ करेंगे और साथ ही जोड़े साफ करने की सेवा भी करेंगे। इस दौरान धामी जपुजी साहिब का पाठ भी करेंगे। इसके बाद 500 की कड़ाह प्रसाद की देग करवा कर अरदास करवाने के आदेश दिए गए हैं▪️

Shares