सीहोर जिले के चार वेयरहाउस को ब्लैकलिस्ट करने की कार्यवाही

• जिले के चार वेयरहाउस को ब्लैकलिस्ट करने की कार्यवाही

 

• जिले के चार वेयरहाउस को ब्लैकलिस्ट करने के लिए कलेक्टर ने प्रबंध संचालक को लिखा पत्र

 

• वेयरहाउस पर उपार्जन कार्य के दौरान की गई हैं कई अनियमितताएं

 

कलेक्टर  बालागुरू के. ने गेंहू उपार्जन कार्य में अनियमितताएं करने वाले 04 वेयर हाउस उपार्जन केंद्रों एवं उनके संचालकों को एक साल रबी विपणन वर्ष 2026-27 के लिए ब्लैकलिस्ट करने एवं 15 दिनों का किराया काटने के लिए एमपीडब्ल्यूएलसी के प्रबंध संचालक को पत्र लिखा है। कलेक्टर  बालागुरू के. ने वनखेड़ा स्थित श्री बद्रीनाथ वेयरहाउस, छतरपुरा स्थित रामानुज वेयरहाउस, भंवरकला स्थित श्री सिद्धीविनायक वेयरहाउस एवं जावर स्थित सुमित वेयरहाउस उपार्जन केंद्रो के विरूद्ध कार्रवाई करने के लिए प्रबंध संचालक को पत्र लिखा है।

 

उल्लेखनीय है कि वनखेड़ा स्थित श्री बद्रीनाथ वेयरहाउस एवं छतरपुरा स्थित रामानुज वेयरहाउस पर स्थापित उपार्जन केंद्र के संचालकों द्वारा किसानों से निर्धारित तिथि से पहले ही गेहूं गोदाम में भण्डारित करा लिया गया। इसी प्रकार जावर स्थित सुमित वेयर हाउस एवं भंवरीकला स्थित श्री सिद्धीविनायक वेयरहाउस पर स्थापित उपार्जन केंद्रो के संचालक द्वारा गेंहूं खरीदी के दौरान आवश्यक व्यवस्थाएं नहीं की गई जिस कारण अव्यवस्थाएं उत्पन्न हुई। इसके साथ ही इन वेयरहाउस संचालकों द्वारा कई अनि‍‍यमितताएं की गई, जिसके लिए इन्हें पहले कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया। इन कारण बताओ नोटिस का इन संचालकों द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। गोदाम संचालकों के द्वारा गेहूं उपार्जन के कार्य में की गई इन अनियमितताओं, नियमों की अनदेखी और लापरवाही के लिए कलेक्टर  बालागुरू के. ने एमपीडब्ल्यूएलसी के प्रबंध संचालक को इनके विरूद्ध कार्रवाई करने तथा एक साल रबी विपणन वर्ष 2026-27 के लिए ब्लैकलिस्ट करने एवं 15 दिनों का किराया काटने के लिए पत्र लिखा है।

 

 

Shares