सीहोर. जिले की इछावर तहसील के लोहा पठार गांव में सोमवार रात करीब 8 बजे आग लगने से 6 मकान जल गए। घर के अंदर सो रहा एक 11 साल का बालक भी जिंदा जल गया। मौके पर फायर ब्रिगेड भी नहीं पहुंची। फिलहाल, आग के कारण का पता नहीं चल सका है।
लोहा पठार गांव में अधिकांश मजदूर वर्ग के लोग रहते हैं। सोमवार रात करीब 8 बजे एक मकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पांच अन्य मकानों को चपेट में ले लिया। एक मकान में अंदर सो रहा 11 साल का बच्चा जिंदा जल गया। आग से ग्रामीणों का घर-गृहस्थी के सामान भी जल गया है। ग्रामीणों ने का कहना है कि आग लगते ही सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दे दी थी। पुलिस तो आई लेकिन फायर ब्रिगेड नहीं आई। आग ने सबकुछ तबाह कर दिया।
आग जब अपने आप बुझ गई तो ग्रामीणों ने बच्चे की तलाश की। घर के अंदर उसका आधा जला शव मिला। नीचे का हिस्सा पूरी तरह जल गया था। देर रात पहुंची फायर ब्रिगेड ने बुझी आग पर पानी डाल कर चली गई। बालक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। प्रशासन की टीम सर्वे के लिए पहुंची है।