सीहोर:राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए आयोग के दिशा निर्देंश

 

*जिला मुख्यालय पर 13 बनाए गए है परीक्षा केन्द्र*

*कानून व्यवस्था के लिए 4 दलों का किया गठन*

सीहोर, 23 जुलाई 2021,
राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा वर्ष-2020 के लिए जिला मुख्यालय पर 13 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। परीक्षा 25 जुलाई को दो सत्रों में प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 2.15 से 4.15 बजे तक आयोजित होगी।

परीक्षा केन्द्र में प्रथम सत्र में प्रवेश की अनुमति 9.30 बजे तथा द्वितीय सत्र में प्रवेश की अनुमति 1.45 बजे से होगी। इस परीक्षा संचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री विष्णु प्रसाद यादव 9993064486 को परीक्षा प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

*जरूरत पर सम्पर्क के लिए कंट्रोल रूम का दूरभाष 07562- 226856*

परीक्षा में किसी भी प्रकार की शिकायत एवं सुझाव के लिए कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 15 में कंट्रोल रूम 07562-226856 बनाया गया है। परीक्षा में सम्मिलित हो रहें परीक्षार्थी यदि कोविड-19 से संक्रमित है तो वह इसकी सूचना कंट्रोल रूम पर 24 जुलाई तक संक्रमित होने की सूचना अभ्यार्थियों द्वारा दी जा सकती है।

*उडनदस्तों का गठन*

परीक्षा केन्द्रों के लिए 2 उडनदस्तों का गठन किया गया है । प्रथम दल में मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह तथा अपर कलेक्टर श्रीमती गुन्चा सनोबर को नियुक्त किया गया है।

*कानून व्यवस्था की दृष्टि से 4 दलों का गठन*

इस परीक्षा में कानून व्यवस्था की दृष्टि से 4 दलों का गठन किया गया है। प्रथम दल डिप्टी कलेक्टर श्री बृजेश सक्सेना, द्वितीय दल में डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्रगति वर्मा, तृतीय दल में डिप्टी कलेक्टर श्री रवि वर्मा तथा चतुर्थ दल में नायब तहसीलदार दोराहा श्री सनतराव देशमुख को नियुक्त किया गया है।

*बीआर नायडू होंगे केंद्रीय पर्यवेक्षक*

आयोग द्वारा सेवा निवृत्त आईएएस अधिकारी श्री बीआर नायडू 9425602333 को भोपाल संभाग के लिए केन्द्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

*परीक्षा में वर्जित वस्तुएं*

परीक्षा केन्द्र पर जूते मौजे पहनकर आना प्रवेश वर्जित होगा। परीक्षार्थी चप्पल व सेंडिल पहनकर आ सकते है। चेहरे को ढंककर परीक्षा कक्ष में प्रवेश वर्जित होगा। एसेसरीज जैसे बालों को बांधने का कल्चर, बकल, घडी, हाथों में पहने जाने वाले किसी भी प्रकार बैंड, कमर में पहने जाने वाले बेल्ट, धूप में पहने जाने वाले चश्में, पर्स, वॉलेट एवं टोपी वर्जित है। किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लाना परीक्षा केन्द्र पर वर्जित है।

*एक दिवस पूर्व चिकित्सक का प्रमाण पत्र*

दिव्यांगजनो को परीक्षा एक दिवस पूर्व चिकित्सक का प्रमाण पत्र सहित केन्द्राध्यक्ष को सूचना देकर परीक्षा में सम्मिलित हो सकते है।

*डिजाइनर मास्क प्रतिबंधित*

प्रत्येक परीक्षार्थी मास्क लगाकर प्रवेश करेगा। डिजाइनर मास्क प्रतिबंधित रहेगा।

 

Shares