▪︎जिले में 98 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले
▪︎वर्तमान में कोरोना एक्टिव-पॉजीटिव की संख्या 595
पिछले 24 घंटे के दौरान 98 व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव मिले। इनमें सीहोर शहर के 24 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। संक्रमित व्यक्ति रेलवे कॉलोनी क्षेत्र, सुभाष नगर कॉलोनी, स्वदेश नगर, जिला चिकित्सालय क्षेत्र, एचपी गैस वितरण केन्द्र, तहसील चौराहा, कलेक्ट्रेट क्षेत्र, कस्बा, पुरानी जेल रोड क्षेत्र, वृंदावन कॉलोनी, श्रवण का बगीचा, गंगा आश्रम, हाउसिंग बोर्ड, यादव मोहल्ला, भोपाल नाका, चाणक्यपुरी, साईं कॉलोनी के निवासी हैं।
इसी तरह आष्टा क्षेत्र से 20 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है जो पवन चौक कोठरी, कचनारिया, बजरंग कॉलोनी, कन्नोद रोड़, नजरगंज, ग्वाला, श्यामपुरा, चौपाटी, आष्टा, सुभाष नगर, इंदिरा कॉलोनी, विनायक कॉलोनी, अरनिया के निवासी हैं। इछावर अन्तर्गत दिवड़िया निवासी 1 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। बुदनी क्षेत्र अन्तर्गत 36 व्यक्ति संक्रमित मिले हैं। जो मधुबन, चेरगढ़, बुदनी के वार्ड नंबर 9, 4, 2, 10, 3, 8, 6, पीलीकरार, पातालखोह, बुदनी घाट, मरदानपुर, रतनपुर, वार्ड नंबर 7 एवं 15, रेहटी, सलकनपुर के निवासी हैं। इसी प्रकार नसरुल्लागंज क्षेत्र से 17 व्यक्ति पॉजीटिव मिले हैं जो वार्ड नंबर 15, 14, 09, आईसीआईसीआई बैंक परिसर, सतराना, राधेश्याम कॉलोनी, लाड़कुई, डिमावर, गोपालपुर, विशाल कैंपस, वृंदावन कॉलोनी के निवासी हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में जिले में एक्टिव पॉजिटिव 595 हैं। आज 63 व्यक्ति रिकवर हुए। कुल रिकवर व्यक्तियों की संख्या 3243 हैं। कुल कोविड संक्रमित मृत व्यक्तियों की संख्या 51 है । आज 516 सैम्पल लिए गए है। जांच के लिए सीहोर शहरी क्षेत्र से 145, श्यामपुर से 90, विकासखंड नसरुल्लागंज से 70, आष्टा से 106 एवं बुदनी विकासखंड से 81 तथा इछावर से 24 सेंपल लिये गए हैं। जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 3889 है जिसमें से 51 की मृत्यु हो चुकी है 3243 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है। तथा वर्तमान में एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 595 है। आज 516 सैंपल जांच हेतु लिए गए। कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 90706 हैं जिनमें से 84859 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज 640 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 1887 सेंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है।
जिले मे जो व्यक्ति होम क्वारन्टाईन में हैं उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 कॉल सेंटर स्थापित किया गया है। जिसका संपर्क नंबर- 07562-226470 है। 1075 नंबर पर कॉल कर जानकारी ली जा सकती है। जिला स्तर पर मोबाइल नंबंर 9425400273, 9425400453, 9479595519 पर कॉल सेंटर पर संपर्क किया जा सकता है। राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर कॉल करके भी टेलीमेडिसिन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई-परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। होम क्वारन्टाईन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हेल्पलाईन नंबंर 18002330175 जारी किया गया है। होम क्वारन्टाईन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साइकॉलाजीकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं।