सीहोर:जिले में 158 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले, 2 की मौत

 

 

▪︎जिले में 158 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले

▪︎वर्तमान में कोरोना एक्टिव-पॉजीटिव की संख्या 542

▪︎2 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु, मृतकों की कुल संख्या 56

पिछले 24 घंटे के दौरान 158 व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव मिले। इनमें सीहोर शहर के 17 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जो जिला चिकित्सालय परिक्षेत्र, ऑफिसर्स कॉलोनी, राजाबाग, चाण्क्यपुरी, जेएनवी सीहोर, यादव मोहल्ला, आराकस मोहल्ला, गंगा आश्रम, न्यू बस स्टेण्ड, गुलाब विहार कॉलोनी, मंडी के निवासी हैं।
इसी तरह आष्टा क्षेत्र से 33 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है जो टिटोरिया, बैदाखेड़ी, साई कॉलोनी, कोठरी, सेमनरी रोड़, बुधवार, मुकाती कॉलोनी, मेहतवाड़ा, सेल फैक्ट्री, दादाबाड़ी, जुम्मापुरा, गल चौराहा, रायल कॉलोनी, कचनारिया, अमलाहा, सुभाष नगर, वीरपुर डेम, अलीपुर, बजरंग कॉलोनी, काजीखेड़ी, मालीखेड़ी, किला क्षेत्र, थाना क्षेत्र, चंदन नगर, शांतिनगर के निवासी हैं।
इछावर अन्तर्गत 54 व्यक्ति संक्रमित मिले हैं जो इछावर के वार्ड नंबर 1, 7, 2, 11, 12, कांकरखेड़ा, एसबीआई क्षेत्र, मोलगा, रामदासी, बैंक ऑफ इंडिया परिसर, सेमली जदीद, सीएचसी परिसर भाउखेड़ी, वीरपुर डेम, चैनपुरा, बलोडिया, बिछोली, ढाबलामाता, ग्वाडिया के निवासी हैं। बुदनी क्षेत्र अन्तर्गत 27 व्यक्ति संक्रमित मिले हैं। जो देवगांव, ग्वाड़िया, वार्ड नंबर 8, 11, 2, 9, 3, 6, पीलीकरार, ककरदा, बायां, रेहटी के वार्ड नंबर 2, बिछिया के निवासी हैं। इसी प्रकार नसरुल्लागंज क्षेत्र से 20 व्यक्ति पॉजीटिव मिले हैं जो नसरुल्लागंज थाना क्षेत्र, कोर्ट परिसर, सेमलपानी, नसरुल्लागंज के वार्ड नंबर 3, 5, मगरिया, सतराना, शास्त्री नगर, छिदगांव, राला, किसान मोहल्ला, सोठिया के निवासी हैं। श्यामपुर क्षेत्र से 7 व्यक्ति संक्रमित मिले हैं जो रामजाखेड़ी, दोराहा, अमरोद, चरनाल, छापरी, मजेड़ा, हालियाखेड़ी के निवासी हैं। जिला चिकित्सालय स्थित डेडिकेटेट कोविड हेल्थ सेंटर (डीसीएचसी) में पिछले 24 घंटे के दौरान 2 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की मृत्यु हो गई। मृतकों में 1 महिला तथा 1 पुरुष शामिल है।
सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में जिले में एक्टिव पॉजिटिव 542 हैं। आज 129 व्यक्ति रिकवर हुए। कुल रिकवर व्यक्तियों की संख्या 3690 हैं। कुल कोविड संक्रमित मृत व्यक्तियों की संख्या 56 है । आज 735 सैम्पल लिए गए है। जांच के लिए सीहोर शहरी क्षेत्र से 173, श्यामपुर से 83, विकासखंड नसरुल्लागंज से 89, आष्टा से 172 एवं बुदनी विकासखंड से 126 तथा इछावर से 92 सेंपल लिये गए हैं। जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 4288 है जिसमें से 56 की मृत्यु हो चुकी है 3690 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है। तथा वर्तमान में एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 542 है। आज 735 सैंपल जांच हेतु लिए गए। कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 92911 हैं जिनमें से 87007 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज 944 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 1545 सेंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है।
जिले मे जो व्यक्ति होम क्वारन्टाईन में हैं उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 कॉल सेंटर स्थापित किया गया है। जिसका संपर्क नंबर- 07562-1075 है। जिला स्तर पर मोबाइल नंबंर 9425400273, 7987652577, 9479595519 पर कॉल सेंटर पर संपर्क किया जा सकता है। राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर कॉल करके भी टेलीमेडिसिन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई-परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। होम क्वारन्टाईन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हेल्पलाईन नंबंर 18002330175 जारी किया गया है। होम क्वारन्टाईन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साइकॉलाजीकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं।

Shares