सीहोर:जिले में 120 व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव मिले

 

 

▪︎जिले में 120 व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव मिले

▪︎वर्तमान में कोरोना एक्टिव-पॉजीटिव की संख्या 1135

▪︎दो कोरोना संक्रमित मरीज की उपचार के दौरान मृत्यु, कुल मृत्यु संख्या 111

पिछले 24 घंटे के दौरान 120 व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव मिले। सीहोर शहरी क्षेत्र से 27 व्यक्ति पॉजीटिव मिले हैं। जो इंद्रा नगर, गंगा आश्रम, पारस विहार, पावर हाउस चौराहा, पुराना बस स्टेण्ड, सैकड़ाखेडी रोड़, ब्रहमपुरी कॉलोनी, चाण्क्यपुरी, देवनगर कॉलोनी, श्रीराम कॉलोनी, एनएम प्रशिक्षण केन्द्र, बडियाखेड़ी, पुलिस लाइन, चौपाल सागर, रफीकगंज, नेहरु कॉलोनी, शीतल विहार, मुरली रोड़, रेलवे फाटक के पास, न्यू बस स्टेण्ड, जयंती कॉलोनी, शुगर फैक्ट्री चौराहा, एलआईसी कॉलोनी रोड़, गुलजारी का बगीचा, सुदामा नगर गंज, रेलवे कॉलोनी के निवासी हैं। नसरुल्लागंज क्षेत्र से 23 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जो बोरखेड़ा जागीर, सरवर, लाड़कुई, गोपालपुर, भादाकुई, नारायणपुरा, छिदगांव, हाथीघाट, नसरुल्लागंज के वार्ड नंबर 15, 03, 02, अमीरगंज, चकल्दी के निवासी हैं। इछावर क्षेत्र अन्तर्गत 20 व्यक्ति पॉजिटिव मिले हैं संक्रमित व्यक्ति भाउखेड़ी, खजुरिया, इछावर, आरिया, दिवड़िया, इछावर के वार्ड नंबर 12, 11, 02, रामपुरा, हालियाखेड़ी, भादाकुई, पांगराखाती, रतनपुर, कालापीपल के निवासी हैं।
श्यामपुर क्षेत्र से 19 व्यक्ति पॉजिटिव मिले हैं संक्रमित व्यक्ति बिलकिसगंज, बिजोरी, सेमरादांगी, अलादाखेड़ी, हालियाखेड़ी, जमोनिया तालाब, छतरी, नामीखेड़ी, शाहपुर कोडिया, बरखेड़ा, मगरदी, दोरहा, जमोनिया, खाईखेड़ा, सेमलखेड़ी, हिंगोली के निवासी है। बुधनी क्षेत्र से 14 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जो तालपुरा, रेहटी, गांजित, निन्नोर, बुधनी वार्ड नंबर 12,04, 03, शाहगंज, रिचोड़ा, देहरी, सेमलीकला कॉलोनी के निवासी हैं। आष्टा क्षेत्र से 17 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जो रामपुर कला, गुराड़िया, आदर्श कॉलोनी, सेवदा, पड़ली, मालवीय नगर, अरनिया, सगुन गार्डन, बांदरिया हाट, मिराजपुर, रायॅल कॉलोनी, सिद्धिकगंज, नजरगंज, सिविल अस्पताल क्षेत्र, बुधवारा, मैना, सेमनरी रोड, गोलूखेड़ी, मुंदीखेडी के निवासी हैं।
सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अब तक कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 8706 है। वर्तमान में एक्टिव पॉजिटिव 1135 हैं। आज 144 व्यक्ति रिकवर हुए। कुल रिकवर व्यक्तियों की संख्या 7460 हैं। कुल कोविड संक्रमित मृत व्यक्तियों की संख्या 111 है ।
पिछले 24 घंटों के दौरान दो कोरोना संक्रमित व्यक्ति की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई है। जिला चिकित्सालय स्थित कोविड-19 डीसीएचसी में दो संक्रमित व्यक्ति की उपचार के दौरान मृत्यु हुई है।
आज 780 सैम्पल लिए गए है। जांच के लिए सीहोर शहरी क्षेत्र से 125, श्यामपुर से 153, विकासखंड नसरुल्लागंज से 142, आष्टा से 94 एवं बुदनी विकासखंड से 155 तथा इछावर से 111 सेंपल लिये गए हैं। अभी तक कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 112687 हैं जिनमें से 103130 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज 952 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 780 सेंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है।
जिले मे जो व्यक्ति होम क्वारन्टाईन में हैं उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 कॉल सेंटर स्थापित किया गया है। जिसका संपर्क नंबर- 07562-1075 है। जिला स्तर पर जिला कोविड कमाण्ड कंट्रोल सेंटर का मोबाइल नंबंर 9425400273, 7987652577, 9425400453 पर कॉल सेंटर पर संपर्क किया जा सकता है। राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर कॉल करके भी टेलीमेडिसिन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई-परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। होम क्वारन्टाईन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हेल्पलाईन नंबंर 18002330175 जारी किया गया है। होम क्वारन्टाईन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साइकॉलाजीकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं।#मेरी_सुरक्षा_मेरा_मास्क

Shares