सीबीएसई की 10वीं और 12वीं के बचे हुए पेपरों की परीक्षाएं अब 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच होंगी

नई दिल्ली।देशभर के सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए सुखद समाचार है। आज सीबीएसई के 10वीं और 12वीं की परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय द्वारा कर दिया गया है। देशभर में जानलेवा कोरोनावायरस के फैलने के कारण सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं भी देशभर में लॉकडाउन होने के कारण बीच में ही रोकनी पड़ गई थी, जिससे छात्रों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा लेकिन अब 10वीं और 12वीं के छात्रों को निराश होने की जरूरत नहीं है। सीबीएसई की 10वीं और 12वीं के बचे हुए पेपरों की परीक्षाएं अब 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच संपन्न होंगी। इसका ऐलान आज शाम केंद्रीय एचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने किया है।

Shares