सियागहन से मांगरोल मार्ग पर हुई दुर्घटना में लापरवाही पर लोक निर्माण विभाग के दो अधिकारी निलंबित
कलेक्टर द्वारा तीनो मृतकों के परिवार को 2 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत
भोपाल :
संभाग बुधनी अंतर्गत लोक निर्माण विभाग की सियागहन से मांगरोल मार्ग पर निर्माणाधीन बाक्स कल्वर्ट के निर्माण कार्य के दौरान पूर्व से निर्मित दीवार के अचानक गिरने से चार मजदूर उसमे दब गये प्रशासन द्वारा रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया।इस दुर्घटना में तीन मजदूरों की मृत्यु हो गई और एक मजदूर इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती है।कलेक्टर द्वारा तीनो मृतकों के परिवार को 2 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई।
प्रारंभिक जांच में कार्य स्थल पर पर्यवेक्षण में लापरवाही पाई गई। मध्य प्रदेश सिविल सेवा नियम 1966 के नियम 9 के प्रावधानों के तहत लोक निर्माण विभाग के प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी एस.के. जैन और उपयंत्री आर.पी. सिंह को प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।