सिंधिया के आगे नहीं चली चिरायु की मनमानी!

 

भोपाल का चिरायु अस्पताल एक बार फिर चर्चा में हैं। एक बार फिर से राजगढ़ के एक युवक ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर्स ने उननी दादी का आयुष्मान कार्ड से इलाज करने से मना कर दिया। लेकिन बीजेपी नेता कृष्णा घाडगे ने मामले को संज्ञान में लेते हुए राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को अवगत कराया। जिसके बाद युवक की दादी का इलाज भी फ्री हुआ और जमा कराए गए पैसे भी वापस लौटाए।

जानकारी के मुताबिक, विदिशा जिले के रहने वाले योगेंद्र रघुवंशी ने अपनी दादी के इलाज को लेकर चिरायु अस्पताल पर आरोप लगाया था और कहा था कि चिरायु अस्पताल आयुष्मान कार्ड को मान्य नहीं कर रहा। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस पूरे मामले में दखल देते हुए स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी को मामले हस्तक्षेप करने की बात कही, जिसके बाद चिरायु अस्पताल प्रबंधन ने आयुष्मान कार्ड को पूरी तरह से चेक कर सरजू बाई का इलाज करा और शुरुआत में जमा किए 2 लाख रुपये भी वापस किये।

बीजेपी नेता कृष्णा घाडगे ने बताया कि जब यह मामला सामने आया था उसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया इस मामले को लेकर काफी गंभीर थे और उन्होंने तुरंत इस पूरे मामले में हस्तक्षेप किया। वहीं अस्पताल प्रबंधन के द्वारा पैसे वापस करने पर महेंद्र रघुवंशी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और चिरायु अस्पताल का आभार जताया।

 

Shares