सरकार ने अप्रैल के लिए तय की गैस की कीमतें,

सरकार ने अप्रैल के लिए तय की गैस की कीमतें, जानिए ONGC और OIL के लिए कितना होगा दाम

सरकार ने आज नए मूल्य निर्धारण फॉर्मूले के तहत अप्रैल के बाकी दिनों के लिए नैचुरल गैस की कीमत 7.92 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू (दस लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट) तय की है.

हालांकि, उपभोक्ताओं के लिए दरें 6.5 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू (MMBTU) पर सीमित कर दी गई हैं. तेल मंत्रालय के पेट्रोलियम योजना और एनालिसिस सेल ने एक ऑर्डर में कहा कि 8 अप्रैल से 30 अप्रैल के लिए नैचुरल गैस की कीमत 7.92 अमेरिकी डॉलर प्रति 10 लाख ब्रिटिश ताप यूनिट होगी.

मूल्य निर्धारण फॉर्मूले में बदलाव

यह कीमत इम्पोर्टेड कच्चे तेल की एवरेज लागत के 10 प्रतिशत मूल्य के आधार पर तय की गई है. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हालांकि मूल्य निर्धारण फॉर्मूले में बदलाव करते हुए उपभोक्ताओं के लिए दरों को 6.5 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू पर सीमति कर दिया है. ऑर्डर में कहा गया है, ONGC/ OIL द्वारा उनके पुराने क्षेत्रों से उत्पादित गैस के लिए कीमत 6.5 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू की सीमा के अधीन होगी.

Shares