समय सीमा में करें नागरिकों के राजस्व संबंधी प्रकरणों का निराकरण – कलेक्टर

कलेक्टर ने बुधनी में सीएफएमटीटीआई, तहसील कार्यालय और धरती आबा शिविर का किया निरीक्षण

धरती आबा अभियान के शिविरों में अधिकारी समय पर उपस्थित रहकर करें हितग्राहियों को लाभान्वित – कलेक्टर

समय सीमा में करें नागरिकों के राजस्व संबंधी प्रकरणों का निराकरण – कलेक्टर

सीहोर, 02 जुलाई, 2025,

कलेक्टर  बालागुरू के. ने बुधनी स्थित केंद्रीय कृषि मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान (सीएफएमटीटीआई), बुधनी तहसील कार्यालय तथा ग्राम खटपुरा में धरती आबा अभियान के तहत आयोजित शिविर का निरीक्षण किया।

केंद्रीय कृषि मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान के अवलोकन के दौरान उन्होंने संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है प्रशिक्षाणार्थियों से चर्चा की और उनके प्रशिक्षण के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। इस प्रशिक्षण संस्थान में देश के 10 राज्यों से आए प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। कलेक्टर श्री बालागुरू के. को जानकारी दी गई कि बुधनी स्थित यह केंद्रीय कृषि मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान कृषि यंत्रीकरण को बढ़ावा देने वाला देश का प्रमुख संस्थान है। जो भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अधीन कार्य कर रहा है। यह संस्थान न केवल किसानों और तकनीकी कर्मियों को कृषि यंत्रों के संचालन, रखरखाव एवं मरम्मत का प्रशिक्षण देता है, बल्कि देशभर में निर्मित कृषि यंत्रों एवं उपकरणों का वैज्ञानिक परीक्षण भी करता है। यहां ट्रैक्टर, रोटावेटर, थ्रेशर, बीज ड्रिल, पावर टिलर जैसे विभिन्न यंत्रों की गुणवत्ता, सुरक्षा और कार्यक्षमता की जांच की जाती है, जिससे यंत्र निर्माताओं को बीआईएस प्रमाणन प्राप्त करने में सहायता मिलती है।

उल्लेखनीय है कि सीएफएमटीटीआई हर साल हजारों किसानों, ग्रामीण युवाओं, यंत्र निर्माताओं और कृषि छात्रों को आधुनिक कृषि यंत्रों की तकनीकी जानकारी देने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करता है। संस्थान के पास अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं, परीक्षण ट्रैक, वर्कशॉप और प्रशिक्षण केंद्र उपलब्ध हैं, जहां विद्यार्थियों को व्यावहारिक अनुभव भी कराया जाता है। इसके अलावा यह संस्थान विभिन्न गांवों में जागरूकता अभियान, मशीनरी प्रदर्शन, किसान मेलों और फील्ड डेमो के माध्यम से किसानों को आधुनिक यंत्रों के प्रयोग के लिए प्रोत्साहित करता है। निरीक्षण के दौरान बुधनी एसडीएम  डीएस तोमर, तहसीलदार  सौरभ वर्मा, सीएफएमटीटीआई के निदेशक  बीएम नांदेड़े सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

ग्राम खटपुरा में धरती आबा अभियान के शिविर का किया निरीक्षण

कलेक्टर  बालागुरू के. ने ग्राम खटपुरा मे धरती आबा अभियान के तहत आयोजित किए गए शिविर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि शिविरों में सभी पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं एवं सेवाओं से लाभान्वित किया जाए, कोई भी पात्र हितग्रा‍ही छूटे न। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि यह अभियान जनजातीय आबादी के लिए समान अवसरों का सृजन, सामाजिक-आर्थिक स्तर का विकास, बुनियादी ढांचे में सुधार और स्वास्थ्य, शिक्षा एवं आजीविका के क्षेत्र में ठोस प्रगति के उद्देश्य चलाया जा रहा है जो सरकार का प्राथमिकता वाला अभियान है। सभी संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी शिविरों में समय पर उपस्थित हो और जनजातीय समुदाय के सभी पात्र हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित करें।

बुधनी तहसील कार्यालय का किया निरीक्षण

कलेक्टर  बालागुरू के बुधनी तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आमजन के सभी राजस्व संबंधी मामलों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निराकृत किए गए राजस्व प्रकरणों अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने राजस्व अधिकारियों से कहा कि राजस्व संबंधी काम समय सीमा में किए जाएं ताकि आमजन को पेरशान न होना पड़े। निरीक्षण के दौरान उन्होंने तहसील कार्यालय में नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, अभिलेख दुरुस्ती संबंधी सभी कार्यवाही का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने अभिलेखों का बेहतर ढंग से संधारण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पर तहसील कार्यालय में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण भी किया।

Shares