सट्टा बाजार केजरीवाल को भाव नहीं डाल रहा, दिल्ली में वोटिंग से पहले फलोदी सट्टा बाजार का दावा, केजरीवाल हार सकते चुनाव
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 मे कल शाम को चुनाव प्रचार को शोर थम गया । इसी के साथ ही राजस्थान के फलोदी सट्टा बाजार ने चौंकाने वाली भविष्यवाणी कर दी है, जिसके तहत अरिंवद केजरीवाल का चुनाव निकाल पाना मुश्किल माना जा रहा है। दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग है। इससे पहले सामने आए फलोदी सट्टा बाजार के ताजा भाव आम आदमी पार्टी की नींद उड़ाने वाले हैं। फलोदी सट्टा बाजार से जुड़े लोगों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में मतदान का समय नजदीक आते-आते सियासी हवा का रुख बदल सा गया है। पहले आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के चुनाव जीतने के सौदे हो रहे थे, मगर बाजी पलटती दिख रही है▪️( वैसे Black 9 Media सट्टा बाजार में विश्वास नहीं करता )