सज्जन वर्मा ने अटारिया को भेजा भेजा 50 करोड़ का मानहानि का नोटिस, आयकर तथा प्रवर्तन निदेशालय को भी लिखा पत्र

 

प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं सोनकच्छ विधायक  सज्जन सिंह वर्मा ने देवास जिला पंचायत अध्यक्ष लीलाबाई अटारिया के पति भेरूलाल अटारिया द्वारा उनके ऊपर लगाए गए लेनदेन के आरोप को 24 घंटे की मोहलत में साबित नहीं किए जाने पर मानहानि का नोटिस भेजा है| साथ ही वर्मा ने आयकर विभाग तथा प्रवर्तन निदेशालय को भी पत्र लिखकर इस पूरे मामले की जांच करने और सच्चाई जनता के बीच लाने का अनुरोध किया। उन्होंने इस मामले में लिखित माफीनामा देने को कहा ऐसा नहीं करने पर 50 करोड़ रूपए का मानहानि का दावा किया|

 

अपने वकील के माध्यम से भेजे गए नोटिस में  वर्मा ने भेरूलाल अटरिया पर झूठे आरोप लगाकर खुद की छवि खराब करने का आरोप लगाया। गौरतलब है कि पिछले 40 वर्षों से राजनीति कर रहे श्री वर्मा पार्षद, विधायक, सांसद से लेकर बड़े विभागों के मंत्री रहे हैं, लेकिन इतने वर्षों में कभी भी  वर्मा पर कोई भ्रष्टाचार या आर्थिक अनियमितता के आरोप नहीं लगे| स्वच्छ छवि के चलते वह लगातार लोकप्रिय रहे। श्री वर्मा ने पिछले दिनों भेरूलाल अटारिया को 24 घंटे की मोहलत देकर आरोप साबित करने को कहा था लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ| साथ ही वर्मा ने सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी को भी मानहानि का नोटिस भेजा,  वर्मा ने कहा कि भाजपा सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मुझे लेकर झूठी और मनगढ़ंत बातें लिखी जिसके लिए उन्हें भी मानहानि का नोटिस भेजा है।

Shares