संसद के पास युवक ने की आत्मदाह की कोशिश , दिल्ली पुलिस ने कहा कि बागपत में उसके खिलाफ दर्ज मामले से परेशान था, कोई सुसाइड नहीं मिला
संसद के नज़दीक रेलवे भवन के पास आत्मदाह की कोशिश करने वाले शख़्स के बारे में दिल्ली पुलिस ने अहम जानकारी दी। नई दिल्ली के DCP देवेश कुमार महला ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बागपत निवासी जितेंद्र नामक युवक ने रेल भवन चौराहे पर आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन समय रहते पुलिस कांस्टेबलों और स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया। पुलिस की शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि जितेंद्र बागपत में दर्ज एक मामले को लेकर परेशान था। पुलिस के मुताबिक, अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, और जितेंद्र को तुरंत अस्पताल भेजा गया है। आगे की जांच जारी है।
विशेष पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) मधुप तिवारी ने बताया कि जितेंद्र के पास से कई कागज़ बरामद हुए हैं, जिनसे तीन पुराने मामलों का पता चला है—मई 2021, अप्रैल 2022 और मई 2024 के। तिवारी ने यह भी बताया कि जितेंद्र ने कहा था कि उसे न्याय नहीं मिल रहा और पुलिस दूसरी पार्टी का पक्ष ले रही है। वह बड़ौत से दिल्ली आया था▪️