शेयर बाजार में Black Monday , निवेशकों को बड़ा झटका, एक दिन में ही डूब गए 13 लाख करोड़ रुपए
कल सोमवार को जहां लाखों लोगों ने महाकुंभ के पहले दिन गंगा में डुबकी लगाई, वहीं दूसरी ओर शेयर बाजार के 20 करोड़ से ज्यादा निवेशकों के सोमवार को ट्रेडिंग सेशन खत्म होने से पहले 13 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा गंवा दिए। वास्तव में निवेशकों की कंगाली का सिलसिला लगातार दिनों से चल रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट देखने को मिल चुकी है, जिसकी वजह से शेयर बाजार निवेशकों के 25 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा डूब चुके हैं। गोता सिर्फ महाकुंभ में भक्तों और शेयर बाजार ने ही नहीं लगाया है। डॉलर के मुकाबले में रुपए ने भी बड़ी डुबकी लगाई है जो सिर्फ पहली बार 86 रुपए के पार ही नहीं गया, बल्कि 87 रुपए के करीब भी पहुंच गया। यही वजह है कि शेयर बाजार के निवेशकों को मोटा नुकसान हो रहा है। कच्चे तेल में तेजी और संभावित महंगाई के आंकड़ों को भी शेयर बाजार में गिरावट की वजह माना जा रहा है▪️