शुभमन गिल करेंगे वापसी? रणजी ट्रॉफी में खेलते नज़र आएंगे
BCCI ने जो टीम इंडिया के हेड कोच और कप्तान के साथ मीटिंग की थी, उसका असर दिखने लगा है. पहले खुद कप्तान रोहित शर्मा मुंबई की रणजी टीम का रुख करते दिखे और अब वैसी ही खबर शुभमन गिल को लेकर है. ऐसी रिपोर्ट है कि शुभमन गिल 958 दिन के लंबे अंतराल के बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी कर सकते हैं. रणजी ट्रॉफी का दूसरा हाफ 23 जनवरी से शुरू हो रहा है, जिसमें उधर मुंबई के लिए रोहित तो इधर पंजाब से शुभमन गिल खेलते दिखे सकते हैं. गिल ने आखिरी रणजी ट्रॉफी मैच जून 2022 में खेला था. पंजाब की टीम का पहला मैच कर्नाटक से है. शुभमन गिल इसी मुकाबले में खेल सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो वो 2 साल के बाद इस टूर्नामेंट में खेलेंगे. गिल ने आखिरी रणजी ट्रॉफी मैच मध्यप्रदेश के खिलाफ खेला था, जो कि एक क्वार्टर फाइनल मुकाबला था. ये मैच 6 से 9 जनवरी तक खेला गया था▪️