पहाड़ों की रानी शिमला क्रिसमस को लेकर तैयार है. क्रिसमस मनाने के लिए काफी तादात में बाहरी राज्यों से पर्यटक शिमला पहुंच गए हैं. बीते दिन शिमला में हुई बर्फबारी के बाद पर्यटकों ने पहाड़ों का रुख करना शुरू कर दिया है. मंगलवार को शिमला में 6000 पर्यटकों की गाड़ियां दाखिल हुईं. वहीं आज देर रात तक 10 हजार से ज्यादा गाड़ियों के आने की उम्मीद है. शिमला में आज भी मौसम खराब बना हुआ है. बर्फबारी हो रही है. वहीं पर्यटक शिमला में वॉइट क्रिसमस मनाने की आस लेकर पहुंच हैं. मंगलवार को ही शिमला में होटल में ऑक्युपेंसी 70 फीसदी से ज्यादा हो गई है, जबकि 25 दिसंबर के लिए शिमला में होटल पूरी तरह से पैक हैं. एडवांस में ही अधिकतर पर्यटकों ने बुकिंग करवाई है▪️